सैफुद्दीन सोज को तत्काल रिहा किया जाए : राहुल

राष्ट्रीय
Spread the love

दिल्ली, 30 जुलाई (एएनएस ) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के नेता सैफुद्दीन सोज की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं की ‘गैरकानूनी’ हिरासत से देश के तानेबाने को नुकसान होता है।

सोज ने आरोप लगाया कि है कि उन्हें पिछले साल पांच अगस्त से अपने घर में हिरासत में रखा गया है।

इससे जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक दलों के नेताओं को बिना किसी आधार के गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखे जाने हमारे देश के तानेबाने को नुकसान होता है। सोज को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए।’’