नयी दिल्ली, 31 जुलाई (एएनएस ) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत में सुधार हो रहा है । यह जानकारी अस्पताल के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सोनिया को नियमित जांच के लिए बृहस्पतिवार की शाम को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल ने अद्यतन बुलेटिन में कहा, ‘‘उनकी जांच की जा रही है और उनमें संतोषजनक सुधार दिख रहा है।’’
बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।’’