स्वामी चिदानंद के खिलाफ मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

ऋषिकेश, 23 जुलाई एएनएस ।उत्तराखंड वन विभाग ने स्वामी चिदानंद के खिलाफ यहां वीरपुर खुर्द क्षेत्र में संरक्षित वन की जमीन के एक टुकडे़ पर कथित रूप से कब्जा करने और उस पर योग केंद्र, ध्यान केंद्र तथा एक रिहायशी स्कूल चलाने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है । वन रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आध्यात्मिक गुरू के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के हाल में आदेश के अनुपालन में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया, ‘ स्वामी चिदानंद ने शहर के वीरपुर खुर्द क्षेत्र में संरक्षित वन की एक हेक्टेयर जमीन हड़प ली थी और उस पर मुनि चिदानंद योग केंद्र, ध्यान केंद्र और रिहायशी स्कूल चला रहे थे ।’ उन्होंने, हांलांकि, बताया कि वन विभाग इस वर्ष 10 फरवरी को आध्यात्मिक गुरू से जमीन वापस ले चुका है ।