हिमाचल: सुक्खू ने 58,444 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, दूध के लिए एमएसपी बढ़ाने की घोषणा राष्ट्रीय February 17, 2024February 17, 2024Asia News ServiceSpread the loveशिमला, 17 फरवरी (ए)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार का 58,444 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।