कन्नौज: 25 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का निर्माण करने वाले एक कारखाने में कार्यरत चार महिला श्रमिकों की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उनमें से दो की मौत हो गयी और दो का उपचार चल रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
