अगले वर्ष तीन और जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करेंगे, नए परमाणु हथियार बनाएंगे: किम जोंग उन राष्ट्रीय December 31, 2023December 31, 2023Asia News ServiceSpread the loveसियोल, 31 दिसंबर (ए)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि वर्ष 2024 में उनका देश तीन अतिरिक्त सैन्य टोही उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा, अधिक परमाणु हथियार बनाएगा और आधुनिक मानव रहित लड़ाकू साजो सामान भी बनाएगा।