लखनऊ, 18 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग में कथित 2600 करोड़ रुपये के कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) घोटाले को लेकर प्रदेश के तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने के मामले में शनिवार को यहां की स्थानीय अदालत ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू को एक साल कैद और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है।.
