अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना (यूबीटी) का कार्यालय ढहाया गया राष्ट्रीय November 20, 2022November 20, 2022Asia News ServiceSpread the loveठाणे, 20 नवंबर (ए) ठाणे जिले में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत आठ दुकानों को ध्वस्त कर दिया, जिनमें से एक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का स्थानीय कार्यालय था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। .