दिल्ली, नवंबर (ए) केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को बल देने के लिए बृहस्पतिवार से राज्य का दो दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान सांगठनिक स्थिति का जायजा भी लेंगे।
