अमृतसर में 16 नगर पार्षद ‘आप’ में शामिल राष्ट्रीय March 13, 2022March 13, 2022Asia News ServiceSpread the loveअमृतसर, 13 मार्च (ए) अमृतसर में नगर निगम के 16 पार्षद रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। इनमें से ज्यादातर पार्षद कांग्रेस के हैं।