वाशिंगटन, 11 नवम्बर (ए) अमेरिकाी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता जो बाइडन को फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड और ब्रिटेन के नेताओं ने मंगलवार को फोन पर जीत की शुभकामनाएं दी और इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों तथा कोविड-19 जैसी वैश्विक चुनौतियों से मिलकर निपटने को लेकर साझा प्रयासों पर भी चर्चा की।
