नयी दिल्ली: पांच जुलाई (ए) भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का छोटा भाई निहाल मोदी धोखाधड़ी के एक मामले में करीब तीन साल की सजा काटने के बाद शुक्रवार को अमेरिका की जेल से रिहा हुआ और कुछ समय बाद ही भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इंटरपोल ने 2021 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर निहाल मोदी के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था और 2022 में प्रत्यर्पण अनुरोध भी भेजा गया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका क्योंकि धोखाधड़ी के एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद वह अमेरिकी जेल में बंद था।