असम चुनाव: शुरुआती चार घंटे में 25.88 प्रतिशत मतदान राष्ट्रीय March 27, 2021March 27, 2021Asia News ServiceSpread the loveगुवाहाटी, 27 मार्च (ए) असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह शुरू हुए मतदान में सुबह 11 बजे तक 81.09 लाख मतदाताओं में से अनुमानित तौर पर 25.88 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।