अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया राष्ट्रीय July 30, 2023July 30, 2023Asia News ServiceSpread the loveअहमदाबाद,30 जुलाई (ए) । गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया।.