अमरावती (आंध्र प्रदेश), 13 मार्च (ए) आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 175 नए मामले सामने आए तथा दो और संक्रमितों की मौत हो गई। शनिवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 8,91,563 मामले सामने आ चुके हैं तथा कुल 7,182 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
