लखनऊ: 21 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को राज्य के जिलों में पार्टी के सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर शाह से माफी मांगने और उनके इस्तीफे की मांग की गयी। प्रदेश के जिलों में सपा ने प्रदर्शन कर अमित शाह और भाजपा विरोधी नारे लगाए।
