लखनऊ: 13 अप्रैल (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के एक दलित सांसद द्वारा राजपूत राजा राणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी से उपजे विवाद ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में दलितों के महत्व को सामने ला दिया है तथा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं मुख्य विपक्षी पार्टी सपा सियासी लिहाज से बेहद अहम दलित वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगी हैं।
