आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में 24 घंटे की हड़ताल की चेतावनी दी

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 17 सितंबर (ए)) भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की महाराष्ट्र शाखा ने आधुनिक औषध विज्ञान में सर्टिफिकेट कोर्स (सीसीएमपी) पूरा करने वाले होम्योपैथिक डॉक्टरों के पंजीकरण की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ 18 सितंबर को 24 घंटे की हड़ताल करने की बुधवार को धमकी दी।

आईएमए महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ. संतोष कदम ने कहा कि राज्यभर के लगभग 1.8 लाख एलोपैथिक डॉक्टर हड़ताल में शामिल होंगे।