आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत राष्ट्रीय September 17, 2023September 17, 2023Asia News ServiceSpread the loveराउरकेला, 17 सितंबर (ए) ओडि़शा के सुंदरगढ़ जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना आज दोपहर जिले के बिरुआला गांव में तब हुई जब तीनों लोग भारी बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे।.