उन्नाव, 08 नवम्बर (एएनएस)। यूपी में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले के बेेेेहटा मुुुुजावर इलाके में आज तड़के दिल्ली से बिहार जा रही एक कार का टायर फट जाने से अनियन्त्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई जिसके चलते कार में सवार महिला सहित दो की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बेहटा मुजावर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया और तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार दिल्ली से समस्तीपुर के एक ही परिवार के जयप्रकाश (40) ,मीरा देवी (53), रामकर्ति (55) व महेस कुमार(43) अजय(35) के साथ कार से बिहार जा रहे थे। आज तड़के बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक गाड़ी का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर तक घिसटती चली गई। एक्सप्रेसवे के किनारे लगे एल्मुनियम गार्ड को तोड़ती हुई उलटते पलटते गहरी खाई में चली गई। इस दर्दनाक हादसे में मीरादेवी व जय प्रकाश की मौत हो गई जबकि अन्य तीनों साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
