आग से जलकर एक व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं उत्तर प्रदेश बहराइच December 28, 2020December 28, 2020Asia News ServiceSpread the loveबहराइच 28 दिसंबर (एएनएस )। यूपी के बहराइच जिले के थाना दरगाह शरीफ इलाके में करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस का अनुमान है कि अलाव तापते समय नींद आ जाने से यह घटना हुई है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।