आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर तीन दिन तक छापेमारी, 800 करोड़ रुपये की कर चोरी का संदेह राष्ट्रीय September 16, 2023September 16, 2023Asia News ServiceSpread the loveरामपुर/नयी दिल्ली, 16 सितंबर (ए) आयकर विभाग ने तीन दिन तक समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह जताया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.