नयी दिल्ली: 31 मार्च (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना देश की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी को यहां उनके आवास पर जा कर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। जब राष्ट्रपति ने आडवाणी को सम्मानित किया उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे।
