देहरादून, 11 फरवरी (ए) आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को उत्तराखंड के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इसमें उसने राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने, हर घर को निशुल्क 300 यूनिट बिजली देने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने और चावल-गेहूं तथा गन्ने का समर्थन मूल्य संशोधित कर उसे क्रमश: 2500 रुपये तथा 400 रुपये करने का वादा किया।
