आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों पर छापे मारकर 62 करोड़ रुपये जब्त किेए व्यापार October 28, 2020October 28, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (ए) आयकर विभाग ने कई शहरों में हवाला कारोबारियों और फर्जी बिल बनाने वालों पर छापे मारकर 62 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।