नयी दिल्ली: चार फरवरी (ए) ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में मतभेदों को दूर करने के लिए कांग्रेस को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए और सीट बंटवारे में ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए, ताकि यह गठबंधन आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में उभरे।’’ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कई दलों के नेताओं ने यह बात कही है।
