इंडिया’ गठबंधन को मिलेगा पूर्ण बहुमत, घटक दल मिलकर करेंगे प्रधानमंत्री पर फैसला : खरगे राष्ट्रीय May 30, 2024May 30, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 30 मई (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी और ‘इंडिया’ गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए देश को एक समावेशी और राष्ट्रवादी सरकार देगा।