ईडी ने धनशोधन मामले में नोएडा के ‘रियल्टी समूह’ के परिसरों पर छापे मारे राष्ट्रीय April 10, 2025April 10, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 10 अप्रैल (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में एक मॉल और कुछ अन्य स्थानों पर छापे मारे। ये छापे नोएडा स्थित एक ‘रियल्टी समूह’ के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।