ईडी ने धनशोधन मामले में 245 करोड़ रुपये मूल्य के भूखंड अपने कब्जे में लिए राष्ट्रीय March 27, 2023March 27, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 27 मार्च (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि रीअल्टी कंपनी यूनिटेक और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित 245 करोड़ रुपये मूल्य के 15 भूखंड अपने “कब्जे” में ले लिए हैं।.