उत्तर प्रदेश: ‘इटावा लॉयन सफारी’ की बब्बर शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया राष्ट्रीय March 16, 2025March 16, 2025Asia News ServiceSpread the loveइटावा: 16 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के ‘इटावा लॉयन सफारी’ में बब्बर शेरनी नीरजा ने रविवार को तीन शावकों को जन्म दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।