लखनऊ: 10 नवंबर (ए)
) नयी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास एक कार में विस्फोट होने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है और उसने राज्य की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा सहित प्रमुख शहरों में व्यापक जांच और गश्त शुरू कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या में स्वयं सड़कों पर वाहनों की जांच की और अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।