उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने तेलंगाना सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (ए) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सड़क हादसे में हुई जनहानि बेहद दुखद है।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।’’