लखनऊ: 24 फरवरी (ए) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गई हैं। आगामी 12 मार्च तक आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में पूरे राज्य में 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल होंगे।एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 27 लाख 32 हजार 216 छात्र—छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 27 लाख पांच हजार 17 छात्र शामिल होगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजकर 45 बजे तक जबकि दूसरी पाली का इम्तेहान दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 15 मिनट तक आयोजित किया जा रहा है।पहले दिन, 10वीं कक्षा के छात्रों ने सुबह हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा दी, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों ने मिलिट्री साइंस की परीक्षा दी। दोपहर के सत्र में कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सेवा की परीक्षा दी, जबकि कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा दी।
