लखनऊ, आठ अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में ड्रोन विश्वविद्यालय तत्काल खोले जाने का औचित्य प्रतीत नहीं होता है। सदन में राष्ट्रीय लोकदल के सदस्य अजय कुमार ने तारांकित प्रश्न में यह पूछा था कि क्या प्राविधिक शिक्षा मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश में बहुउद्देशीय ड्रोन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए ड्रोन विश्वविद्यालय स्थापित करने पर सरकार विचार करेगी? यदि नहीं, तो क्यों?.
