एएसआई रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार राष्ट्रीय March 14, 2021March 14, 2021Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 14 मार्च (ए) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने रविवार को श्रीगंगानगर के सदर थाने में तैनात आरोपी सहायक उप निरीक्षक पुलिस को परिवादी से दर्ज मामले में कोई कार्यवाही नहीं करने के एवज में कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।