हैदराबाद, 25 दिसंबर (ए) तत्काल कर्ज उपलब्ध कराने वाले 11 ऐप के जरिये लिए गए ऋण की समय पर अदायगी नहीं कर पाने वाले लोगों के साथ पैसा वसूली के लिए कथित तौर पर जबरदस्ती करने वाले चीनी नागरिक समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये ऐप इन्हीं लोगों ने विकसित किए थे.
