एमवीए के घटक दल 85-85 सीट पर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, मंथन अब भी जारी राष्ट्रीय October 23, 2024October 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 23 अक्टूबर (ए) कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) ने बुधवार को महाराष्ट्र में 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। हालांकि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने को लेकर विचार-विमर्श अब भी जारी है।