अगरतला: आठ अगस्त (ए) राजधानी अगरतला के उपनगर में एक ऑटोरिक्शा चालक के कब्जे से 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस ने बृहस्पतिवार रात खैरपुर से अमताली आ रहे एक ऑटोरिक्शा का पीछा कर उसे पकड़ा।