नयी दिल्ली: 14 अगस्त (ए)) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विश्व स्तर पर देखी जा रही विषम युद्ध स्थिति के बीच एक संतुलित सैन्य जवाबी कार्रवाई के रूप में उभरा है।
सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों को दिए संदेश में कहा कि यह अभियान युद्ध की ‘नई कला’, तकनीकी प्रगति के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।