भुवनेश्वर: 29 दिसंबर (ए) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा, क्योंकि राज्य भर में कम से कम 13 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पांच दिनों की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नव वर्ष तक राज्य भर में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।
राज्य में तटीय क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, वहीं कई दक्षिणी और पश्चिमी जिले शीत लहर की चपेट में रहे।
आईएमडी के अनुसार, कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में सबसे कम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, कंधमाल जिला राज्य में सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां पिछले पखवाड़े से सबसे कम तापमान दर्ज किया जा रहा है।
जी उदयगिरि के बाद कोरापुट जिले में सिमिलिगुडा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस, कंधमाल जिले की मुख्यालय फुलबानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस और पर्यटन स्थल डारिंगबाड़ी में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अन्य प्रमुख स्थान जहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, वे थे कोरापुट (6.4), झारसुगुडा (6.5), राउरकेला (सात), अंगुल (आठ), किरेई (8.7), भवानीपटना (नौ), सोनपुर (9.8) और क्योंझर (9.8)।
इस बीच, आईएमडी ने सुंदरगढ़, संबलपुर, अंगुल, ढेंकानाल, कालाहांडी, कंधमाल और नयागढ़ सहित कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे का भी अनुमान लगाया है।
हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि हवा के रुख और वायुमंडलीय परिसंचरण में बदलाव के आधार पर एक जनवरी से न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि हो सकती है।