बदायूं (उप्र): 22 सितंबर (ए)) बदायूं जिले में हाल में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ अधिकारियों के औचक निरीक्षक के दौरान अनुपस्थित पाए गए 131 चिकित्सकों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 31 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इस महीने तीन सितंबर को सुबह नौ बजे विभिन्न अधिकारियों से जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करवाया गया था।डीएम ने बताया कि 03 सितम्बर को कराए गए निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगत में 4, इस्लामनगर में 8, कादरचौक में 4, बिनावर में 2, बिसौली में 02, बिल्सी में 10, आसफपुर में 02, सहसवान में 06, दहगवां में 22, वजीरगंज में 05, ककराला में 04, सैदपुर में 05, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याऊ में 23 तथा जिला महिला चिकित्सालय में 34 सहित कुल 131 चिकित्सक व कर्मचारी अनुपस्थित मिले।