कन्वेंशन सेंटर में आईईडी के कारण हुआ विस्फोट : डीजीपी राष्ट्रीय October 29, 2023October 29, 2023Asia News ServiceSpread the loveतिरुवनंतपुरम, 29 अक्टूबर (ए) केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब ने कहा कि राज्य में एक ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुआ धमाका आईईडी के कारण हुआ। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 36 अन्य घायल हुए हैं।.