जयपुर: सात जुलाई (ए)) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने सोमवार को जयपुर में होमगार्ड के कमाण्डेण्ट व कम्पनी कमाण्डर को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार कम्पनी कमाण्डर (प्रशासन) होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र, जयपुर चन्द्रपाल सिंह शेखावत तथा होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेण्ट/समादेष्टा नवनीत जोशी को गिरफ्तार किया गया है।एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर द्वितीय को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी को निलम्बन से बहाल करने व ड्यूटी पर लगाने की एवज में नवनीत जोशी कमाण्डेण्ट गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर द्वारा चन्द्रपाल सिंह कम्पनी कमाण्डर के साथ मिलीभगत कर 2,00,000/- रूपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। जिसमें 25-25 हज़ार की 8 किश्तों के रूप में रिश्वत राशि का लेना तय हुआ। जिसकी पहली किश्त के रूप में परिवादी से 25000 हज़ार की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपीगण को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।
जिस पर राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक-द्वितीय के सुपरविजन में ओमप्रकाश किलानिया, अति. पुलिस अधीक्षक, जयपुर नगर-द्वितीय व अभिषेक पारीक, उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीएलओ छोटीलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपीगण चन्द्रपाल सिंह शेखावत कम्पनी कमाण्डर व नवनीत जोशी, समादेष्टा/कमाण्डेण्ट, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जयपुर को 25,000/- रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी नवनीत जोशी के आवास की तलाशी में 4,85,000/- रूपये नगद व 05 भूखण्डों के दस्तावेज तथा चन्द्रपाल सिंह के आवास की तलाशी में 2,57,000/- रूपये नगद व रिहायशी आवास के अलावा 02 प्लॉट के दस्तावेज मिले है।आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।