करात ने राजग को ‘विनाश गठबंधन’ की संज्ञा दी पटना बिहार October 27, 2020October 27, 2020Asia News ServiceSpread the loveपटना, 27 अक्टूबर (ए) माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने राजग को ‘राष्ट्रीय विनाश गठबंधन’ की संज्ञा देते हुए मंगलवार को दावा किया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन की विदाई तय है।