कर्नाटक में कोविड-19 के 4,471 नये मामले राष्ट्रीय October 25, 2020October 25, 2020Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 25 अक्टूबर (ए) कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,439 नए मामले सामने आये तथा 32 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8.02 लाख तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 10,905 हो गई।