लखनऊ, 11 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है और उनकी सेहत पहले से बेहतर है। लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) ने रविवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
