कांग्रेस को झटका: चार में से तीन विधायक एनपीपी में शामिल हुए राष्ट्रीय August 19, 2024August 19, 2024Asia News ServiceSpread the loveशिलांग: 19 अगस्त (ए) मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को मजबूती प्रदान करते हुए सोमवार को कांग्रेस के कुल चार विधायकों में से तीन विधायक सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए, जिससे 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या 31 हो गई।