कांग्रेस के दावे वाली भिवंडी लोकसभा सीट पर राकांपा (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारा राष्ट्रीय April 4, 2024April 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: चार अप्रैल (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बृहस्पतिवार को भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से सुरेश म्हात्रे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के तहत सहयोगी दल कांग्रेस ने इस सीट पर अपना दावा जताया है।