कांग्रेस नेता राणा गोस्वामी ने इस्तीफा दिया, भाजपा में हो सकते हैं शामिल राष्ट्रीय February 28, 2024February 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveगुवाहाटी: 28 फरवरी (ए) कांग्रेस की असम इकाई के दिग्गज नेता राणा गोस्वामी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देकर नयी दिल्ली रवाना हो गए जहां उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है।