नयी दिल्ली: 15 अगस्त (ए)
) कांग्रेस ने अपने ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत जिलाध्यक्षों के चयन के लिए शुक्रवार को पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड और ओडिशा में कई पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। पंजाब के लिए नियुक्त 29 पर्यवेक्षकों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी और कृष्णा तीरथ शामिल हैं।पार्टी ने उत्तराखंड के लिए 26 एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं जिनमें माणिकम टैगोर, शक्ति सिंह गोहिल, राहुल कसवां तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।झारखंड के लिए माणिकराव ठाकरे, यशोमती ठाकुर, मोहन मरकाम और अरुण यादव समेत 25 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। कांग्रेस ने ओडिशा में जिला अध्यक्षों के चयन के मकसद से 35 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं जिनमें डीके सुरेश, शोभा ओझा, रिजवान अरशद, डीन कुरियाकोस और कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं।